December 24, 2024

वंचित समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने में जुटे हैं प्रधानमंत्री : नेहा झा

0

भाजपा नेत्री नेहा झा

बेनीपट्टी

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नेहा झा ने रविवार को नगर निकाय चुनाव में देरी को लेकर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि आयोग नहीं बनाए जाने के कारण चुनाव में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अदालत और भाजपा के दबाव में आयोग भी बना तो उसमे मुख्यमंत्री ने अपने चहेते लोगों को रख लिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अबतक अति पिछड़ों के हकमारी करने का ही काम किया। नेहा झा ने कहा कि अनुसूचित समाज के लोग जो पीछे छूट गए हैं, उन्हे आगे लाने की लिए सभी को प्रयास करना होगा। भाजपा इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। भाजपा को मौका मिला तो नोनिया समाज के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि मेहतर समाज से आने वाली भागरथी देवी भाजपा की ही विधायक है। उन्हे पद्म श्री देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया, उन्हे सम्मानित किया।

उन्होंने कहा भाजपा सभी छोटी जातियों के लोगों के उत्थान का काम कर रही है। दूसरी ओर देखे तो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने अति पिछड़ों के हकमारी करने का काम किया है।भाजपा नेत्रि ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनुसूचित जाति के लोगों को उचित अधिकार देने का काम किया। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देखने से स्पष्ट है कि हाशिए पर पड़े लोगों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के अधिकार के कारण ही आज प्रधानमंत्री के पद तक पिछड़े समाज का व्यक्ति पहुंचा। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारें वंचितों को ठगने का काम किया। भाजपा की सरकार जब भी सत्ता में आई वंचितों के अधिकार और उनका विकास सरकार की प्राथमिकता में रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!