चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा चाइल्ड लाइन दोस्ती कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
जागरूकता रैली निकालते चाइल्ड लाइन कर्मी व छात्र
जयनगर
बुधवार को चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलानाथ बरही में बच्चों के बीच जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता दुर्गेश कुमार ने किया।चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत तीसरे दिनचाइल्ड लाइन सब सेंटर के द्वारा सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को चाइल्ड लाइन (1098) के कार्य एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। रैली कार्यक्रम में सभी गली एवं टोला से गुजरी।
रैली में बच्चों द्वारा “आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाऐंगे, बचपन मत मुरझाने दो, बच्चों को मुस्कुराने दो, खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में” बाल विवाह बंद करो बाल मजदूरी बंद करो ,दहेज प्रथा बंद करो, लड़का लड़की एक समान ,बेटा बेटी एक समान आदि नारा लगा रहे थे।चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कॉर्डिनेटर तारानंद ठाकुर ने बताया कि 1098 बच्चों के सेवा में 24 घंटे तत्पर्य है।
आप लोग बेझिझक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के नीचे के बच्चों लिए काम करता है। टीम सदस्य वकील यादव,रंजिता देवी एवं सविता देवी ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी ।टीम ने निशुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राए मौजूद थे।