वेतन भुगतान को लेकर आधे दर्जन शिक्षकों ने समाहरणालय समक्ष आमरण अनशन पर बैठे
आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक
मधुबनी
मधुबनी समाहरणालय समक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कुल छः शिक्षक शैलेन्द्र प्रसाद सिन्हा, पंकज कुमार ठाकुर, कविता कुमारी, ओम प्रकाश, सुरेंद्र साफी, मुकेश कुमार का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ किया गया। बताया गया कि इन शिक्षकों का कहना है कि उच्च न्यायालय के न्यायादेश के अनुपालन में अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बार बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बिस्फी को आदेश दिया गया कि कार्यरत सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से करना है। चाहे वे किसी वाद विवाद से प्रभावित हो अथवा नहीं।परंतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के हठधर्मिता के कारण हमलोगों का वेतन भुगतान अद्यतन लंबित है।उनका यह कृत उच्च न्यायालय के साथ साथ वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का घोतक है।इसलिए उन पर विधिसम्मत कार्रवाई एवं वेतन भुगतान होने तक यह अनशन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के साथ साथ अन्य कई शिक्षक संघो का समर्थन इन अनशनकारियों को प्राप्त है। इस मौके पर विकास कुमार, रंजन ठाकुर, नूर आलम, पिंकी कुमारी, श्याम कुमार, विवेकानंद विकल, कपिल कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार पासवान, रघुनाथ यादव, पूजन कुमार, प्रमोद कुमार राय, दीपेंद्र झा, अरुण कुमार पासवान, राहुल कुमार, विभा कुमारी, रामनाथ राम, मनोज कुमार मंडल, देवनारायण चौधरी, ईश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, अमरेश ठाकुर, ओवैस अंसारी, जियाउर रहमान, शाहिद अख्तर, छोटे प्रसाद यादव बैजू महतो इत्यादि