पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का कार्यशाला आयोजित
कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में झंझारपुर प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का कार्यशाला आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा संचालित योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी दी । जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक अखिलेश कुमार भारती, जिला कौशल प्रबंधक राकेश शाह ,एवं अपूर्व मौर्य ने उपर्युक्त योजनाओं की जानकारी दी। प्रबंधक अखिलेश कुमार भारती ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं को सात निश्चय योजना कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास करें। युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।