जिला स्तरीय सभी विभागों का समीक्षा बैठक किया गया
बैठक करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा
मधुबनी
जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय में आहूत हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीएमजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति की शिकायतों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के किसी भी प्रखंड में कोई भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अतिरिक्त प्रखंड के प्रभार में हैं तो उनके संबंधित प्रखंडों के लिए सप्ताह में दिन मुकर्रर किए जाएं। ताकि, आम जनों को जानकारी हो कि संबंधित अधिकारी से किस दिन मुलाकात किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे और अनुपस्थित लोगों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला से अब ऑनलाइन मोड में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, आरती कुमारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, निदेशक डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन, सुनील कुमार झा सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।-