जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी धाम को महाशक्तिपीठ घोषित करे धर्माचार्य एवं सरकार:—सुंदरकांत
संबोधित करते सुंदरकांत
मधुबनी
झंझारपुर, प्रभु श्री राम की भार्या जगत जननी जानकी आदि शक्ति जगदंबा माँ सीता की पावन प्राकट्य स्थली, सीतामढ़ी पुनौरा धाम को महाशक्तिपीठ घोषित कर उसके भव्य एवं दिव्य विकास हेतु एक राष्ट्रीय संकल्प के साथ ,जगत नंदिनी माँ सीते जागृति मंच, पटना, के तत्वावधान में आस्था भवन, स्टेशन बाजार, झंझारपुर के सभागार में सनातनी महासमागम का आयोजन किया गया। झंझारपुर के शिक्षा प्रेमी कृष्ण कुमार टिवरेवालजी के संयोजकत्व में आयोजित सभा की अध्यक्षता मंच के केन्द्रीय संयोजक सुंदरकांत चौधरी (सीता पुत्र) प्रख्यात शिक्षाविद् एवं राष्ट्रीय चिंतक एवं संचालन मंच के मनोज कुमार कुमार यादव ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुन्दर कांत ने संत समाज का आह्वान करते हुए सरकारी स्तर पर माँ सीता की प्राकट्य स्थली, सीतामढ़ी धाम को महाशक्तिपीठ का दर्जा देकर अयोध्या के तर्ज पर संपूर्ण विकास की माँग की।
साथ ही मिथिलांचल के घर- घर में मां सीते प्राकट्य स्थली पुनौराधाम सीतामढ़ी की चर्चा करते हुए दिन का शुभारंभ हो। केन्द्रीय कमीटि के सदस्य एवं पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट ने माँ सीता की पावन प्राकट्य स्थली बिहार के सीतामढ़ी में होने के बावजूद अधिसंख्य बिहारीयों के इससे अनभिज्ञ होने को पूरे सनातनी हिन्दू समाज के लिए दु:खद एवं अाश्चर्य की बात बताते हुए इस निमित सियाराम कथा महायज्ञ के माध्यम से प्रारंभ होने वाले जनजागरण अभियान में संत समाज सहित समाज के हर तबके के लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।बैठक में मंच के लगभग 17 जिलों के संयोजकों सहित सभी प्रखंडों से सीता भक्तों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से सुपौल से धनंजय कुमार,मधेपुरा से अमिताभ गुंजन सहरसा से राहुल कुमार, अररिया से चमनलाल, दरभंगा से मनोज कुमार यादव,दिनेश प्रसाद सिंह,केदार प्रसाद,रामबहादुर सिंह,रवि शंकर कुमार,कपिल कुमार यादव,सुधाकर प्रसाद,नीलम देवी,सुजाता कुमारी,भगवती देवी,ज्योत्सना कुमार,सीतामढ़ी से नवीन कुमार मुजफ्फरपुर से आदित्य राज,शिवहर से विकास कुमार यादव,पूर्वी चंपारण से रवि रंजन,अनिल कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया।