सवा करोड़ महादेव पार्थिव लिंग पूजा का ऐतिहासिक आयोजन: – डॉ. मृणाल
डॉ. मृणाल ने लगाते मेडिकल कैम्प
मधुबनी
सुप्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी तथा पटना स्थित पालीका विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी. झा मृणाल मिथिला की ह्रदय-स्थली सौराठ-सभा-गाछी में आयोजित एकदिवसीय सवा करोड़ महादेव पार्थिव लिंग पूजा के भव्य आयोजन में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए और नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया।
डॉ. मृणाल सौराठ सभा गाछी में
जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए।इस अवसर पर डॉ. मृणाल ने कहा कि सवा करोड़ महादेव पार्थिव लिंग पूजा का यह आयोजन सौराठ सभा गाछी की प्रतिष्ठा और गौरव के अनरूप है। 123 गांवों के लोगों ने दिन-रात एक करके इस आयोजन को सचमुच ऐतिहासिक बना दिया है। यहां जुटे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात की गवाही दे रही है।
ध्यातव्य है कि डॉ. मृणाल के पिता स्व. सुदिष्ट नारायण झा ने 22 वर्षों तक सौराठ-सभा-गाछी की अध्यक्षता की थी। उन्होंने ही यहां स्थित माधवेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। अब डॉ. मृणाल अपने स्तर से यहां की गतिविधियों में अपनी सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। आज जहां उन्होंने मेडिकल कैम्प के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं की सेवा की, वहीं एक दिन पूर्व यहां सुंदरकांड का वृहत आयोजन किया गया था।, जिसमें डॉ. मृणाल द्वारा श्रद्धालुओं के बीच 5100 सुंदरकांड का वितरण किया गया।बताते चलें कि डॉ. मृणाल पालीका विनायक हॉस्पिटल, पटना के साथ ही फाइनल डायग्नोसिस, पटना तथा सुजीवन हेल्थ केयर, हाजीपुर के भी निदेशक हैं। चिकित्सा एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान पा चुके हैं।
–