नशामुक्ति अभियान को गति देने एवं नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व में दौड़ा
दौड़ लगाते डीएम एसपी व अन्य
मधुबनी
नशामुक्ति अभियान को गति देने एवं नशामुक्त बिहार बनाने को लेकर मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा-एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व रविवार को नशामुक्ति अभियान में जन-जन की सहभागिता को लेकर हाफ मैराथन दौड़ का अयोजनं किया गया। मधुबनी ने ठाना है,नशामुक्त बिहार बनाना है,नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर संसार आदि नारो के साथ प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के रांटी चौक से नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन 2022 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस हॉफ मैराथन दौड़ में जिले के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों के हौसला अफजाई करते हुए स्वयं डीएम-एसपी सहित तमाम वरीय अधिकारियों ने उनके साथ दौड़ लगाई।
नशामुक्ति अभियान में मधुबनी जिले की महत्वपूर्ण एवं प्रभावी सहभागिता के संकल्प के साथ मधुबनी ने दौड़ लगाई। दौड़ समाप्ति के उपरांत उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एक्टिव लाइफ स्टाइल अपनाने की सलाह दी और खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाए जाने के फायदे बताए। नशे से दूर रहने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा चाहे किसी भी मादक पदार्थ का हो, वह बुरा ही होता है। उन्होंने युवाओं के नाम अपने अपील में कहा कि आजकल मोबाइल की लत भी एक नशे जैसी ही है, जो हमारा वक्त अकारण ही बर्बाद करती है। ऐसे में मोबाइल का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के आयोजन को आयोजित किए जाने की बात भी कही।
बताते चलें कि दौड़ के लिए 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए रांटी चौक से उच्च विद्यालय रामपट्टी तक कुल 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। इसके लड़कियों की श्रेणी में कोमल कुमारी ने प्रथम, रागिनी कुमारी ने द्वितीय तथा फरजाना खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों में प्रथम स्थान पर पप्पू कुमार राय, द्वितीय स्थान पर कृष्ण कुमार मुखिया एवं तृतीय स्थान पर मो नूरे मुस्तफा ने बाजी मारी। वहीं 16 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के लोगों के लिए रांटी चौक से भगवतीपुर के पास ईदगाह तक कुल 10 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी। इसमें लड़कियों की श्रेणी में भवानी कुमारी प्रथम, शिम्पी मिश्रा द्वितीय और मेहनाज तृतीय स्थान पर काबिज हुईं। लड़कों की श्रेणी में मनीष कुमार प्रथम स्थान पर, राम कुमार यादव द्वितीय स्थान पर और श्याम कुमार यादव तृतीय स्थान पर काबिज हुए। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा,डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, खेल पदाधिकारी, आरती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और धावक शामिल हुए।