सवा करोड़ पार्थिव शिव की ऐतिहासिक महापूजा, हर हर महादेव की गूंज से भक्तों में हुआ सौराठ सभा गाछी
महादेव की पूजा अर्चना करते सामूहिक रूप में पंडितों
मधुबनी
विश्व प्रसिद्ध सौराठ सभा गाछी में रविवार को पवित्र मिट्टी से बने सवा करोड़ पार्थिव शिव (महादेव) की ऐतिहासिक महापूजा का आयोजन किया गया। सौराठ सभा गाछी स्थित माधेश्वर मंदिर के परिसर में
मिथिला क्षेत्र के सैकड़ों गांव से हजारों शिवभक्तों के द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिवपूजन कार्यक्रम में हर हर महादेव की गूंज से भक्तों में हुआ क्षेत्र।
ऐतिहासिक भूमि पर सवा करोड़ शिवलिंग के विराट दर्शन का सौभाग्य लोगों को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सौराठ सभा गाछी में 108 मंडप पर , महामृत्युंजय मंत्र का जाप, रुद्राभिषेक व वैदिक हवन कुंडों के दर्शन भी हुए । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मिथिला क्षेत्र के सैकड़ों गांव से हजारों पुरुष एवं महिलाएं दर्शन करने के लिए जुटे थे।
आयोजक को पाग पौधा देकर सम्मानित करते कमल कुमार झा समाजसेवी
मिथिला की हृदय स्थली सौराठ सभा ने बनाया इतिहास रिकॉर्ड जहां लाखों मिथिला वासी ने सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की हुई पुजा की। मौके पर उपस्थित सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू ने बताया की मिथिलांचल के स्वरुप को जागृत करने के लिए प्रयत्नशील युवाओं व सौराठ के युवा वर्ग व ग्राम वासियों के अथक परिश्रम का प्रमाण है ये अद्वितीय दृश्य जिसमें मधुबनी जिले के मैथिलों ने स दल वल माताओं बहनों के साथ उपस्थित हो इस यज्ञ को साकार किया ।वल्कि इतिहास रच दिया निश्चीत रुप से सौराठ के युवा साथी व समस्त मैथिल प्रेरणादाई बंधुओं का में आभार प्रकट करता हूं व उन्हें धन्यवाद संग बधाई भी देता हूं। बेनीपट्टी मुख्यालय के समाजसेवी कमल कुमार झा ने आयोजक को पाग और पौधा देकर सम्मानित किया