December 24, 2024

वार्डों में स्वक्षता को लेकर डस्टविन का किया गया वितरण,

0

कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ वह अन्य

बेनीपट्टी

बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत बेतौना पंचायत के पैक्स गोदाम के सभागार में शनिवार को पंचायत के मुखिया लीला देवी की अध्यक्षता में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबन्धन इकाई के अंतर्गत कचरा उठाव कार्यक्रम का सुभारम्भ जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीयों के मौजदूगी में हरि झंडी दिखाकर कचरा उठाने वाले गाड़ियों को रवाना किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के आरम्भ में मिथिला परम्परा के अनुसार आगन्तुक अतिथियों को फूल माला व पाग दुपट्टा से भी सम्मानित किया गया।सभा को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन ने बताया कि आजादी के 75 वें वर्षगांठ में समाज को ठोस व तरल कचरे से आजादी दिलाने की एक कोशिश है।

मंच से बेनीपट्टी बीडीओ श्री रंजन ने उपस्थित लोगों से यह अपील भी किया कि स्वक्षता के इस अभियान अंतर्गत एसएलडब्लू के विभिन्न आयामों पर चर्चा परिचर्चा का माहौल बने ताकि एक एक लोग इस चीज को समझे और इसे अपने दैनिक व्यवहार में शामिल करें और इस का सदुपयोग हो सके।ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के अंतर्गत बेतौना पंचायत के सभी सात वार्डों में विभाग द्वारा एक एक साइकल रिक्सा दिया गया । जिससे सफाई कर्मी हर घर से अलग अलग ठोस व तरल कचरा लेकर साइकल रिक्सा पर जमा करेंगे,वहीं पंचायत में एक ई रिक्सा भी दिया गया जिससे सम्पूर्ण बेतौना पंचायत के हर घर से प्राप्त ठोस व तरल अवशिष्ट को आबादी से बाहर एक चिन्हित जगह पर डम्प किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला से आये डीआरडीए के डायरेक्टर राजेश्वर प्रसाद,एमआईएस जिला सलाहकार मधुबनी राजीव कुमार, एसएलडब्लूएम जिला सलाहकार मधुबनी अमृता कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,मनरेगा ,पीओ बेनीपट्टी जितेन्द्र कुमार, प्रखण्ड समन्वयक त्रिलोक नाथ झा,बेतौना पंचायत की मुखिया लीला देवी,पैक्स अध्यक्ष बेतौना प्रभात कुमार कर्ण, बेतौना पंचायत के पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी,समाजसेवी मो0 आरिफ,पर्वेक्षक राजेश कुमार यादव,समाजसेवी असगर अली,सुजीत कुमार झा,गुलाब यादव,मिक्की भंडारी,जटा शंकर भंडारी सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!