December 23, 2024

भारत-नेपाल के बीच आपसी संबंध मजबूत बना रहे, एवं नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारियों की बैठक

0

मधुबनी जिलाधकारीअरविंद कुमार और नेपाल के पदाधिकारी बैठक में
 मधुबनी
जयनगर बाजार समिति स्थित एसएसबी 48 वीं बटालियन मुख्यालय में मधुबनी जिला एव नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जिला प्रशासन की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में चुनाव के अलावे कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में डीएम ने बताया कि हर तीन महीने पर भारत और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक भारत या नेपाल में आयोजित की जाती है। जिसमें दोनों देशों में मधुबनी जिला एवं नेपाल के सिरहा, धनुषा, सप्तरी , महोत्तरी जिला के सशक्त बलों, कस्टम एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित होते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में चुनाव होना है।

अधिकारियों के साथ बैठक करते नेपाल और भारत के बढ़िया अधिकारी

क्रास बाॅडर से संबंधित बिन्दुओं पर जानकारी देनों देशों के अधिकारियों के बीच आदान प्रदान व सहयोग करने पर सहमति जताई गई। सीमा पार प्रतिबंधित सामानों के आने-जाने पर रोक लगाने अपराधी जो भारत या नेपाल में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों देशों में शरण लेते हैं उसकी गिरफ्तारी कर सुपुर्द करने, नशीली दवाओं, ड्रग्स व शराब तस्करी पर भी चर्चा किया गया है। डीएम ने कहा कि आज की बैठक संतोषजनक रही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत या नेपाल में चुनाव जब होतें है तो 72 घंटे पहले सीमा को सील कर दिया जाता है। नेपाल में चुनाव को लेकर भारत की ओर से शांति व्यवस्था एवं प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही गई है। सिरहा सीडीओ आनंददा पौडेल ने कहा कि नेपाल में चुनाव को लेकर आज की बैठक आयोजित की गई है। बैठक संतोष जनक रही । खासकर मानव तस्करी, प्रतिबंधित सामानों पर रोक लगाने समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

दोनों देशों के संयुक्त अधिकारियों का ग्रुप फोटो

बैठक में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, ओएसडी अमित विक्रम, जयनगर एसडीओ, बेनीपटटी एसडीओ अशोक कुमार मंडल, फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार, जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार, बेनीपटटी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, एसएसबी 48 वीं बटालियन समादेष्टा आईएस पनमेई,डिप्टी कमांडेंट आर विशाल,18 वीं बटालियन राजनगर समादेष्टा अरविंद कुमार, कस्टम अधीक्षक जयनगर नीरज कुमार, टीके सिन्हा के साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्र के जयनगर, देवधा, बासोपट्टी, हरलाखी समेत अन्य थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ नेपाल के सिरहा सीडीओआनंद पौडेल, लाल बाबू क्वारी,धनुषा एसपी बसंत राजौरे, महोतरी केपी पगैनी, सपतरी अवि नारायण काफले, सिरहा एसपी अर्जुन प्रसाद टीमीसीना, एपीएफ धनुषा एसपी प्रकाश कुमार सुबेदी, महोतरी दिपेन्दर गिरी, सपतरी तिरथ राज पौडेल, सिरहा रमेश कुमार थापा, सिरहा, धनुषा, सपतरी एवं महोतरी जिला के कस्टम विभाग, जांच एजेंसी, चीफ सर्वे अधिकारी के अलावे चारों जिला के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!