December 24, 2024

सीएम नीतीश ने किया बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग सिस्टम प्लस एप का विमोचन,स्कूल की पूरी जानकारी व गायब शिक्षकों पर होगी नजर

0

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना

बिहार सरकार एप के जरिये करीब 80 हजार सरकारी विद्यालयों पर बारीक निगरानी रखेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग सिस्टम प्लस एप का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने The Basic of Animal behavior पुस्तक का भी विमोचन किया। सीएम नीतीश कुमार पटना में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाने वाली शिक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे।बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तैयार इस एप जरिए सभी स्कूलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो पाएगी। यह जीयो फेसिंग सिस्टम सपोर्टिंग एप है। अनुश्रवण करने वाले पदाधिकारियों को विद्यालय से 500 मीटर की परिधि में रहना आवश्यक होगा। अनुश्रवण के लिए वर्तमान लोकेशन से 5 किमी की परिधि में अवस्थित सभी विद्यालयों का नाम रूटमैप के साथ मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्कूलों से संबंधित तमाम सूचनाएं यथा स्कूल का नाम, प्रखंड, जिला आदि तथा अक्षांश एवं देशांतर एप में पहले से अपलोड है।बैग लेस सुरक्षित शनिवार को शुरू करने का निर्देशवहीं, इसके एप के माध्यम से स्कूल खुलने की स्थिति, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, समय सारणी एवं वर्ग संचालन, शैक्षणिक सूचनाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, विद्यालय में स्वच्छता एवं शौचालय के बारे में तत्काल जानकारी मिलेगी। एप के जरिए स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की ट्रैकिंग भी होगी। इसके अलावा नीतीश कुमार ने बैग लैस सुरक्षित शनिवार का भी शुरुआत करने का भी निर्देश जारी किया है। सीएम ने निर्देश जारी किया है कि शनिवार को बच्चे बिना बैग के स्कूल जायंगे। यह कार्यक्रम कक्षा 1 से 8 तक के लिए अनिवार्य किया गया है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!