December 24, 2024

सड़क हादसे में मृतकों के आश्रितों को दिया गया चार, चार लाख रूपए का चेक

0

आश्रितों को चेक देते अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता

बेनीपट्टी

बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत अंचल कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड के विभिन्न स्थानों के चार लोगों को एमएलसी घनश्याम ठाकुर और अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता के उपस्थिति में मृतकों के आश्रितों को चार, चार लाख का चेक दिया गया साथ ही विभिन्न जगहों के अलग अलग लोगों को दुर्घटना में हुए घायल चार लोगों को तैंतालीस, तैंतालीस सौ का चेक दिया गया। वहीं कुछ लोगों को आरटीजीएस के माध्यम से भी सहायता राशि प्रदान किया गया।इस दौरान जिन लोगों को चेक दिया गया उसमे ग्राम कटैया निवासी मृतक राम भरोस मुखिया की पत्नी नीलम देवी व बिचखाना निवासी मृतक मनीष कुमार चौधरी के पिता सुनील चौधरी सहित दो अन्य मृतक के आश्रितों को चार चार लाख का चेक दिया गया ।इस दौरान एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने बताया कि बेनीपट्टी में सड़क दुर्घटना से मृतक परिवार के आश्रितों को चार चार लाख रुपये की मुवावजा राशि दिया गया है। जिसके लिए अंचल के अधिकारी सहित पूरी टीम धन्यवाद की पात्र हैं जिन्होंने मानवता की सेवा भाव से विभाग से राशि प्राप्त होने के बाद तत्छन मृतक परिवार के आश्रितों के बीच चेक का वितरण कर दिया गया।इस अवसर पर अंचलाधिकारी बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता,राजस्व कर्मचारी पूजा कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!