December 24, 2024

60 से अधिक परिवादियों ने जिलाधिकारी से जनता दरबार में मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, दर्जनों मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

0

शिकायत सुनते डीएम

मधुबनी

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हुए परिवादियों से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना तथा कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन भी किये। उनसे मिलने वालों की शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त नल जल, राशन कार्ड में संशोधन, गव्य लोन व व्यक्तिगत हितों की रक्षा से संबंधित मामले भी शामिल थे। रुद्रपुर थाना में कातिम लाल यादव को गलत ढंग से फसाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया गया। गौतम कुमार द्वारा युनियन बैंक से गव्य लोन पास नहीं करने को लेकर शिकायत किया गया।

साथ हीं राम प्रसाद यादव, ग्राम-अलीपुर, प्रखण्ड-झंझारपुर द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामलों को लेकर जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किया गया, जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये संबंधित अंचाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर मामलों का जाँचकर निष्पादन करने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायत-भारगामा, प्रखण्ड-मधेपुर में नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना में अनियमितता को लेकर आवेदक सुरेश झा द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत किया गया। साथ हीं अंधराठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंधरा गोठ के सुजीत कुमार द्वारा शिकायत किया गया कि शौचालय निर्माण नहीं करने करने दे रहा है, जबकि उनके द्वारा अपने निजी भूमि में शौचालय निमार्ण करवा रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!