स्व. राम लखन महतो नि: शुल्क शिक्षण संस्थान मोकदमपुर का हुआ उद्घाटन
फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व एमएलसी
बिस्फी
बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के जफरा पंचायत के मोकदमपुर गाँव में स्व० राम लखन महतो नि: शुल्क शिक्षण संस्थान मोकदमपुर का उद्घाटन पूर्व विधान परिषद सूमन कुमार महासेठ, पंचायत के मुखिया गुंजा देवी, सरपंच मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने किया, इस मौके पर संस्थान के द्वारा आगत अतिथियों को पाग दोपटा और माला से स्वागत की गई, एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया, संस्थान में वर्ग 5 से लेकर 10 कक्षा तक के छात्र/छात्राएं नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद सुमन महाक्षेत्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान खुलने से आम लोगों को काफी लाभ होगा, गरीब गुरबा भी संस्थान में पढ़ सकेंगे, पंचायत के पूर्व सरपंच स्व० महतो इस क्षेत्र के जाने पहचाने लोग थे
उनके नाम पर संस्थान खोलने के लिए परिवार वालों को धन्यवाद दिया, कहा कि उनका जीवन गरिबों के सहयोग में लगातार लगा रहा, उनके परिवार के सहयोग से यह शिक्षण संस्थान चलता रहेगा, क्योकि शिक्षा दान महा दान है, इसलिए गरीब, शोषित वंचित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना ही सरपंच साहव का सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भोगेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी बबलू झा सहित कई लोग उपस्थित थे।