December 24, 2024

ग्राम सभा में विकासात्मक योजनाओं का चयन व अनुमोदन किया गया

0

ग्राम सभा में उपस्थित मुखिया व अन्य

बेनीपट्टी

बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत भवन पर ग्राम सभा का आयोजन नवनिर्वाचित मुखिया साबिया खातून की अध्यक्षता में किया गया।बिशनपुर पंचायत की मुखिया साबिया खातून की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्राम सभा में वर्डवाईज विकासात्मक योजनाओं का चयन व अनुमोदन किया गया।इस मौके पर पंचायत की मुखिया साबिया खातून ने उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गावों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है,जिसके तेहत पंचायत में जीपीडीपी के माध्यम से विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

इस दौरान पंचायत के सम्पूर्ण वार्डो को मिलाकर करीब दो दर्जन से भी अधिक योजनाओं का चयन व अनुमोदन किया गया,जिसमें मुख्य रूप पंचायत के सभी नुक्कड़ों पर सीसीटीवी लगाये जाने की बात मुखिया साबिया खातून ने बताया ताकि पंचायत के हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर निगरानी व चोकसी सरलतापूर्वक रखा जा सके।इसके अलावा वार्ड पाँच स्थित पोखरा का जीणोद्धार, वार्ड 1 स्थित पोखड़ किनारे छठ घाट का निर्माण,वार्ड 11 स्थित हरिजन दालान से अखिलेश राय के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण,जफीरुल हक के घर से SH 52 तक पीसीसी सड़क का निर्माण सहित अन्य योजनाओं का चयन व अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर बिशनपुर पंचायत की मुखिया साबिया खातून के अलावे पंचायत सचिव आनंद झा,कनीय अभियंता नैनसी कुमारी,जिला पार्षद सदस्य नसीमा परवीन,रामहित यादव,समाजसेवी मो0आलमगीर, कार्यपालक सहायक नूतन कुमारी,पंचायत रोजगार सेवक अमित आंनद,तकनीकी सहायक मनरेगा अजय कुमार,आत्मा अध्यक्ष बेनीपट्टी जुबैर अहमद,उप सरपंच मो0 हुसैन, समाज सेवी शौकत अली, समाज सेवी सतीश कुमार सिंह,वार्ड सदस्य रीमा सिंह,रतिया देवी,मदीना खातून सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!