December 24, 2024

सीएचसी प्रभारी के विरुद्ध एएनएम ,जीएनएम ,आशा ने निकाला आक्रोश मार्च

0

प्रदर्शन करते

खजौली

खजौली बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई खजौली के बैनर तले विभिन्न मांग को लेकर शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योतेंद्र नारायण के विरुद्ध एएनएम ,जीएनएम ,आशा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष एएनएम मीणा प्रभात के नेतृत्व में सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योतेंद्र नारायण के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी ने जुलुश सीएचसी परिसर से निकाला।इस दौरान उन लोगों के द्वारा सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण को अविलंब सीएचसी खजौली से बर्खास्त करने की मांग सीएस मधुबनी से कर रहे थे। जुलुश सीएचसी परिसर से चलकर स्टेशन चौक ,अंबेडकर चौक ,मंगती स्कूल प्रखंड कार्यालय परिसर होते हुए पुनः सीएचसी पहुचकर एक नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गई । जंहा सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री प्रीती नारायण दास ने कहा कि सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण के द्वारा हमेसा शराब की नसा में धुत होकर एक दो अपने चहेता एएनएम को छोड़कर अधिकांश एएनएम को नियम के विरुद्ध कार्य करने की दवाब डाला जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि कोविड 19 में किए गए कार्य के एवज में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाबजूद अभी तक सीएचसी प्रभारी मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है। जीएनएम का सर्विस बुक अभी तक नही खोला गया है।

जबकी लिपिक मनोज कुमार महीना में अधिकांश समय अपने कार्य से अनुपस्थित रहकर कई बार जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर पुलिस कस्टडी हिरासत में रहने के बाबजूद लिपिक को नियम के विरुद्ध पूरे महीना का वेतन दिया जा रहा है। वही सभा कक्ष को चिकित्सा प्रभारी चिकित्सक ज्योतेंद्र नारायण किचेन बनाकर उसमें शराब का सेवन करता रहता है। वही कार्यालय को सीएचसी प्रभारी अपना आवासीय रूम बनाकर रखा है। वही सीएचसी प्रभारी के कहने पर लिपिक मनोज कुमार के द्वारा कर्मचारियों के साथ शराब की नसा में गाली ग्लौज सुनवाते है। जबकि आशा की चयन में सीएचसी प्रभारी के द्वारा मोटी रकम की उगाही कर एक ही पद पर दो -दो आशा की चयन किया जाता है।सीएचसी में कार्यरत्त ममता की भुकतान प्रभारी के द्वारा अपने मनमर्जी के कारण मार्च 22 से नही किया जा रहा है।वही संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीणा प्रभात ने कहा कि उप केंद्रों पर पदस्थापित एएनएम का उपस्थित पंजी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण के द्वारा नियम के विरुद्ध जबरन अपने पास रख लिया गया है। वही सीएचसी प्रभारी के द्वारा कार्यरत अधीन कर्मचारियों को बेबजह मानसिक रूप से तंग तबाह एवं प्रताड़ित कर वेतन भुगतान में कटौती कर कई माह से वेतन स्थगित रखा गया है।इस मौके पर चंदन कुमार,नागेंद्र गौर,सुसील यादव,राज कुमार चौधरी,मंजू देवी,अरविंद चौधरी,किशोर यादव,अरुण कुमार,विनोद राम,राधा देवी,आरती कुमारी,काला देवी,आशा कुमारी,दीप सीखा कर्ण,बंदना कुमारी,रूपम कुमारी,नूतन कुमारी,शबनम सिंहा, रेखा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!