December 24, 2024

दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, और दो की हालत चिंताजनक ,डीएमसीएच रेफर

0

घायल का इलाज करते डाक्टर जयनगर
जयनगर
जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाङी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 227 पर शुक्रवार की देर शाम बाईक के आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत एवं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक पल्सर मोटरसाइकिल बीआर 32 यू 7523 जयनगर से लदनियां की ओर तेज गति से जा रहा था। इसी क्रम में एक स्कूटी बीआर 32 एएन 0541पर तीन व्यक्ति लदनियां से जयनगर सिमरीया घाट जाने के लिए ट्रेन पकङने के लिए आ रहा था । पल्सर बाईक चालक की तेज गति होने के कारण दोनों मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चिकित्सक डॉ कुमार रोनित व डाॅ तनवीर आलम ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।

घायल की सूचना मिलते ही जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष बीडी राम व एसआई सुप्रीया कुमारी ने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज गुप्ता एवं नाजी टोल निवासी 50 वर्षीय रामवृक्ष गुप्ता उर्फ मोरंग वाला बताया गया है। जबकि दोनों घायलों में लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता एवं चिकनोटवा गांव निवासी 40 वर्षीय उपेन्द्र मंडल शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!