जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का किया शुभारंभ
कार्यक्रम में उपस्थित डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला उद्योग केन्द्र, मधुबनी के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में उद्योग विभाग एवं बैंको के सहयोग से जिले के लगभग अस्सी लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इन लाभुकों में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन निश्चय योजना, बुनकर मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से आच्छादित लाभुकों के बीच चार लाख से पचास लाख तक के अनुदान युक्त ऋण के लिए ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।कैंप में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा उन लोगों को अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिनमें स्किल तो है, परंतु किसी उद्यम को आरंभ करने के लिए आरंभिक पूंजी का आभाव है।उन्होंने कहा कि एक बार जब एक उद्यमी आर्थिक संबल हासिल कर स्वावलंबी हो जाता है, तब वह अन्य लोगों के लिए रोजगार सृजन करने का जरिया बन जाता* है। ऐसे में उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों से अपेक्षा की कि वे सभी अपने अपने उद्यम में सफल होकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
इसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि हासिल किए गए ऋण का किसी अन्य मद में इस्तेमाल न करें।उन्होंने कहा कि ऋण हासिल करने वाले उद्यमियों की उपलब्धियों के आधार पर बैंकों का हौसला बढ़ेगा, जिससे वे आगे अन्य लोगों को भी ऋण प्रदान करने में हिचकिचाएंगे नहीं।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने में बैंक उदारता बरतें। सभी नियमानुसार कार्रवाई पूरी की जाए। परंतु, अन्यावश्यक टाल मटोल न किया जाए।उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋण संबंधित किसी कठिनाई की स्थिति में जिला उद्योग केंद्र से सहायता व मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिले के लोग उद्यमशील हैं और आने वाले दिनों में लघु उद्योग के क्षेत्र में जिले का नाम उल्लेखनीय रूप से लिया जाए ऐसी उनकी कामना है।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, एलडीएम, सुधीर कुमार, रिजिनल मैनेजर, एसबीआई, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए लाभुक उपस्थित थे।