हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना
नाली के पानी में आपूर्ति होती नलजल योजना
जयनगर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल का लाभ जयनगर वासियों को नहीं मिल रहा है। अभियंता और संवेदक की लापरवाही के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई वार्डों के लोगों को नल का जल नहीं मिल रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना हेतु लाखों की लागत से बनी जल मीनार भी इन दिनों सफेद हाथी बनी हुई है। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पंप हाउस का निर्माण कर घरों तक पीवीसी पाईप लगाया गया। लेकिन बाहुबली संवेदक के द्वारा पाईप से घरों तक नल का जल पूरी तरह से नहीं पहुंचाया गया। वार्ड के अधिकांश मुहल्ला में नल में टूटी नहीं लगाया गया। जबकि कई इलाकों में लिंकेज एक बङी समस्या बनी हुई है। लिंकेज के कारण प्रति दिन सैकड़ों लीटर पानी यूंही बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो शहरी क्षेत्र के कई वार्डों का एक जैसा हाल देखने को मिल रहा है। संवेदक और अभियंता के उदासीन रवैया के कारण वार्ड के लोगों को आम दिनों के अलावे पर्व त्यौहार में भी लोग को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। वार्ड नंबर 6 में संवेदक की लापरवाही उस समय देखने को मिला जब नल जल योजना के पाईप में नाले का पानी प्रवेश कर प्रदुषित पानी लोगों के घरों में नल जल योजना के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। कई स्थानों पर पाईप लिंकेज के कारणदर्जनों लोगों के घरों में शुद्ध जलापूर्ति के बदले नाले का पानी आपूर्ति किया जा रहा है। सरकार के इस योजना की निगरानी करने वाले अभियंता और संवेदक के द्वारा योजना पूर्ण दिखा कर लाखों रुपये की निकासी तो किया गया। लेकिन धरातल पर कुछ और नजर आ रहा है। संवेदक की लापरवाही ने वार्ड में जलापूर्ति व्यवस्था ठप कर दिया है।