38 वां तीन दिवसीय मिथिला स्मृति पर्व समारोह की तैयारी जोरों पर,5,6, एवं 7, नवंबर का होगा आयोजन, देश विदेश के जुटेंगे कलाकार, और विद्वान
मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान की बैठक
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित श्रीलीलाधर प्लस टू हाईस्कूल के विशाल प्रांगण में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में 5, 6 व 7 नवंबर की रात होने वाले 38 वां तीन दिवसीय मिथिला स्मृति पर्व समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। तैयारी को पूर्ण करने को लेकर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन की अध्यक्षता में संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने कहा कि तीन दिनी इस समारोह में जिला, राज्य, देश व विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोग, राजनेता, विद्वान, कवि, प्रसिद्ध कलाकार, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे।
समारोह के प्रथम दिन का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी, दूसरे दिन का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर व तीसरे दिन का उद्घाटन सूबे के उधोग मंत्री समीर महासेठ करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता मृत्युंजय झा, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक यादव, विधायक रामप्रीत पासवान, हरिभूषण ठाकुर बचौल, विनोद नारायण झा, सुधांशु शेखर, शिक्षा न्यासी डॉ. संत कुमार चौधरी, पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, बेनीपट्टी के एसडीओ अशोक मंडल, डीएसपी अरुण कुमार सिंह आदि शिरकत करेंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले व मिथिला का मान-सम्मान बढ़ाने वाले 7 अतिविशिष्ट लोगों को “मिथिला शिखर सम्मान” एवं 10 विशिष्ट लोगों को “मिथिला गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
मिथिला शिखर सम्मान से विजय चंद्र झा, विभूति आनंद, डॉ. जय नारायण गिरी, जगदीश प्रसाद मंडल, पद्मश्री दुलारी देवी, बुद्धिनाथ जी व आचार्य धर्मेन्द्रनाथ झा एवं मिथिला गौरव सम्मान से किसलय कृष्ण, चंद्र मोहन झा पड़वा, अशोक झा, गौड़ी शरण, माला झा, अविनाश भारद्वाज, मैथिल प्रशांत, शरद कुमार झा, रामबाबू झा व डॉ. अमरनाथ झा को नवाजा जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्र, रामबाबू झा, माधव राय, जुली झा, विकास झा, राधे भाई, पूनम मिश्रा, अरविंद सिंह, मोनी वैदेही सहित धरोहर सांस्कृतिक मंच मधुबनी, मां सरस्वती संगीत अकादमी बेनीपट्टी, शारदा संगीत कला केंद्र दरभंगा व अन्य भाग लेंगे। जबकि कवि-विद्वान में बुद्धिनाथ झा, डॉ. चंद्रमणि, विभूति आनंद, डॉ. जय नारायण गिरी, जगदीश प्रसाद मंडल, मैथिल प्रशांत, अजित आजाद, कमलेश प्रेमेंद्र, चंद्र मोहन झा पड़वा, अवधेश, आनंद मोहन झा, मनोज कामत, डॉ. नरेश कुमार, विकल आदि की उपस्थिति रहेगी। बैठक में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष ललित कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ. एमटी रेजा, कमलकांत ठाकुर, कमल कुमार झा, कोषाध्यक्ष शत्रुधन झा, सचिव मोती मिश्र, मुख्य प्रवक्ता व पत्रकार संतोष कुमार मिश्र, निशांत आलोक उर्फ आलोक कुमार झा, मिथिलेश कुमार झा उर्फ बबन आदि उपस्थित थे।