बीएसएफ जवानों को मिली बड़ी सफलता, 1.632केजी सोना किया गया जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार ,बंग्ला देश से तस्करी कर लाया जा रहा था सोना
पटना
भारत बंग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ तस्करो के मंसूबे को लगातार नाकाम कर रहे है। उसी क्रम में लाखो रुपए का सोना जब्त करने में सफलता हासिल किया गया है ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि सीमा चौकी आंबारी इलाके मे बंगलादेश की तरफ से विशेष सामग्री जैसे सोना की तस्करी होने की संभावना है सोना बांग्लादेश से भारत आ सकता है।जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को दिया गया, समादेष्टा ने तुरंत कम्पनी कमान्डर और पोस्ट कमांडर को निर्देश दिये कि सीमा-की गेट मे सतर्कता रखे ।
जिसके बाद सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमान्डर साथ मे गेट कमान्डर सक्रियता से गेट के अन्दर से वापस आने वाले किसानो की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। जहां किसानों की तलाशी के दौरान अज्ञात वस्तुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे एक किसान की असामान्य गतिविधि देखी गई। एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने जब संदिग्ध व्यक्ति की जांच की और लुंगी के नीचे पहने हुए शॉर्ट्स की जेब के अंदर 01 पॉलीथीन बैग छिपा हुआ पाया। कमांडेंट 152 बटालियन बीएसएफ भी सीमा गेट पर मौके पर पहुंचे। पैकेट खोलने पर व्यक्ति के पास से 14 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जिसका वजन लगभग 1.632 kg बताया गया है और सामान को जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 84,48,999/- बताई जा रही है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरासित बिस्वास, 52 वर्ष, पुत्र हरे कृष्ण विश्वास, निवासी-झारबारी डांगीपारा, पुलिसस्टेशन- गोलपोखर, उप-मंडल- इस्लामपुर, जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।जब्त किए गए सोना और
व्यक्ति को इस्लामपुर कस्टम को सौप दिया गया है।