अल्टो कार और दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर जख्मी, डीएमसीएच रेफर
गंभीर जख्मी, डीएमसीएच रेफर
बिस्फी
बिस्फी रघौली ढाबा के निकट भयानक सड़क हादसे में कुल 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये है। जानकारी के मूतक बाइक पर सवार 2 युवक दरभंगा की ओर जा रहा था, इसी दौरान आल्टो कार से जोरदार टक्कर के बाद बाइक पर सवार 2 युवक एवं एक अन्य शाइन बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा हैकी हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान कैफुल इस्लाम पिता मिनहाज़ुल इस्लाम, दूसरा मिफ्ताहुल इस्लाम पिता मिस्बाहुल इस्लाम ग्राम दमला एवं एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने घायलों को अपनी गाड़ी में उठा कर खुद डीएमसीएच में एडमिट करवाया जानकारी के मुताबिक एक युवक कैफुल इस्लाम पिता मिस्बाहुल इस्लाम जिसकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही हैं। दमच के रेफर करने के बाद पारस अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बिस्फी प्रशाशन ने आल्टो कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।