December 23, 2024

भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आधे दर्जन लोग गंभीर जख्मी ,

0

भीषण सड़क हादसा, 

फुलपरास

फुलपरस नगर पंचायत के सिसवा बरही गांव स्थित पूर्व विधायक देवनाथ यादव के आवास के समीप मंगलवार को सुबह फुलपरास खुटौना मुख्य पथ पर भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए। मृतिका का पहचान सिसवा बरही गांव निवासी भुवनेश्वर कुमार यादव की 12 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों के रूप में शिक्षिका नीतू देवी 35 वर्ष पति भुनेश्वर कुमार यादव मीनाक्षी कुमारी 10 वर्ष पिता भुवनेश्वर कुमार यादव मुरली गाँव निवासी बिभा देवी 22 वर्ष पति संजय ठाकुर, सिसवार निवासी रोहन कुमार झा उम्र 28 वर्ष पिता दीपेंद्र झा सिसवा बरही निवासी सहदेव यादव उम्र 60 वर्ष पिता कामेश्वर यादव के रूप में हुआ है. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर फुलपरास की ओर से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उक्त घटना घटी

.उक्त घटना के क्रम में उक्त रास्ते से गुजर रहे पत्रकार सह समाजसेवी रूपेश कुमार उक्त घटना की जानकारी दूरभाष पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व फुलपरास थाना अध्यक्ष को देते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाने में अहम योगदान निभाए. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर सरकार के द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है इसीलिए सभी लोगों बिना भेदभाव और निडरता से घायलों को अस्पताल पहुंचाना चाहिए।हादसे की खबर मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां पर घायल लोगों का हालात का जायजा लिया एवं अस्पताल के डॉक्टरों को त्वरित बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया साथी गंभीर रूप से घायल लोगों को डीएमसीएच रेफर होने के पश्चात अस्पताल में वाहनों का व्यवस्था कर उन्हें डीएमसीएच भिजवाया। स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के शिकायत प्रभारी हमेशा अस्पताल से बाहर ही रहते हैं जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन चौधरी के ऊपर स्पष्टीकरण पूछने को लेकर पत्र जारी किया है।
मौके पर पहुंचे फुलपरास थानाध्यक्ष लल्लन प्रसाद चौधरी ने बताया कि मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर थाना ले आया और कानूनी प्रक्रिया में लग गए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!