फसल कटनी को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में मंगलवार को डी.आरडी.ए. सभाकक्ष में पंचायत स्तरीय फसल कटनी के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। । उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत स्तर पर फसल कटनी प्रयोग के आयोजन एवं संपादन की विधि, पंचायत स्तर पर ग्राम एवं खसरा संख्या के चयन की विधि, फसल कटनी प्रयोग की विधि, उपज की कटनी, सुखवन प्रयोग एवं कटनी प्रयोग की निरीक्षण से बैठक में उपस्थित सभी अंचाधिकारीए प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारियों एवं अन्य को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला का हुआ आयोजन
उन्होने कहा कि फसल कटनी प्रयोग उपज दर के अनुमान लगाने का एक वैज्ञानिक ढंग है तथा कटनी प्रयोग का विधिवत किया जाना शुद्ध-शुद्ध अनुमान निकालने के लिये परमावश्यक है तथा कृषि सांख्यिकी की विभिन्न प्रक्रियाओं में फसल कटनी प्रयोगों की देख-रेख एक विशिष्ट स्थान रखनी है। उक्त बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभु प्रसाद यादव, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।