December 23, 2024

नशा शामुक्ति अभियान को मजबूती प्रदान करने को लेकर 13 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का होगा आयोजन:-जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा

0

बैठक करते डीएमअरविन्द कुमार वर्मा

मधुबनी

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।13 नवंबर को होने वाले हाफ मैराथन दौड़ के सफल आयोजन की तैयारियों पर चर्चा किया गया।
नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर से पूर्व राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में मधुबनी जिले में 13 नवंबर 2022 को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति के संकल्प को मजबूत करने के लिए आयोजित होने वाले इस हाफ मैराथन को सफल बनाने के लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएं ताकि धावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हाफ मैराथन दौड़ के लिए सही रूट का निर्धारण अगले दो दिनों में कर लिया जाए। उन्होंने दौड़ के दौरान विधि व्यवस्था, यातायात और चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर व्यापक निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि समूचे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाएगा ताकि निष्पक्ष परिणाम हासिल किया जा सके।

बैठक करते डीएमअरविन्द कुमार वर्मा

दौड़ प्रातः 06 बजे से आयोजित होगी। 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक बालिकाओं के लिए 05 किलोमीटर और उससे ऊपर के खुले संवर्ग में पुरुष व महिला के लिए 10 किलोमीटर के दो वर्गों में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। दोनों संवर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5000/, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3000/ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 2000/ रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए इक्षुक प्रतिभागियों का निबंधन दिनांक 03 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक वॉटसन स्कूल स्थित खेल भवन में कार्यालय अवधि के दौरान किया जाएगा। निबंधन के लिए प्रतिभागियों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अथवा स्कूल द्वारा निर्गत परिचय पत्र की छायाप्रति सहित दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। निबंधन पूर्णतः निःशुल्क है। निबंधन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9973616938 पर सुनील कुमार झा से संपर्क किया जा सकता है।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुख्यालय, प्रभाकर तिवारी, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!