December 23, 2024

लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ सम्पन्न

0

तालाब में व्रती निष्ठा से पुजा करती

जयनगर
अनुमंडल मुख्यालय जयनगर एवं आस-पास के इलाके में सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ सम्पन्न हो गया। इस दौरान छठ घाटों पर जन सैलाब सा उमड़ता रहा। चारों तरफ उत्साह, उमंग के साथ श्रद्धा का भाव बना रहा। इलाके में छठ घाटों पर कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की खबर नहीं है।ज्ञातव्य हो कि इलाके में विगत एक सप्ताह से छठ पूजा की तैयारी चल रही थी। चारों तरफ उत्साह – उमंग छाया हुआ था। रविवार को लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। रविवार को अहले सुबह से छठ घाटों पर रौनक छाया रहा। अधिकांश घाटों को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया था। सोमवार को भगवान भास्कर समय से प्रकट हुए। श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त करते हुए पूजा अर्चना की। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर पर्व का समापन किया गया। छठ पर्व को लेकर संवेदनशील घाटों पर एतिहातन गोताखोर व मोटरबोट की तैनाती, स्वास्थ्य कैम्प समेत अन्य बंदोबस्त किए गए थे। बस्ती पंचायत के बाबा पोखर छठ घाट, देवधा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्व धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी छठ घाटों समेत क्षेत्र में प्रशासन चौकसी बरते हुई थी। सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!