पटाखे छोड़ने से लगी आग, प्रतिनियुक्त फोर्स ने किया आग पर काबू
मधुबनी
शरारती तत्वों के द्वारा बेनीपट्टी अंतर्गत घोषी नदी, सहार घाट पर पटाखा छोड़ने के क्रम में , पंडाल के बगल में फुश के पतेल में आग लग गई। तत्काल उस छठ घाट पर पूर्व से प्रतिनयुक्त गाड़ी संख्या BR32GB 1830 द्वारा अग्निक चालक संजय कुमार एवं उस पर परत्नयुक्त गृह रक्षक राम इकबाल सिंह एवं ब्रजनंदन प्रसाद द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया एवं पंडाल को सुरक्षित बचाया गया एवं जान माल की कोई क्षति नही हुई। बड़ी आग की घटना को रोक लिया गया, वही मधुबनी नगर निगम कार्यालय के पास शरारती तत्वों द्वारा पटाखा छोड़ने के कारण आग लगने की घटना घटी,जिसे समय रहते आग पर काबू पाया गया,एवं बड़ी घटना होने से रोक लिया गया।जिलाधिकारी ने लोगो से पुनः अपील किया किया है छठ घाट एवं उसके आस-पास भूलकर भी पटाखा नही छोड़े एवं सुरक्षित छठ के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी करवाई करने का भी निर्देश दिए है।