December 23, 2024

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ, चार दिनों तक गांव और शहरों में उत्सव का माहौल

0

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा अपने अररिया संग्राम गांव में सूरज को जल अर्पित करते
मधुबनी
आस्था और विश्वास के महापर्व छठ जिले में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय छठ पर्व उत्सव के माहौल मैं गांव और शहरों में संपन्न हुआ है। महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। करीब 400 से अधिक स्थानों पर प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे । जिले के बड़े तालाबों में एनडीआर जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार जिले के सभी संवेदनशील तालाबों पर नजर बनाए हुए थे। कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना नहीं होने का समाचार है।

बाबूबरही के विधायक मीना कामत छठ घाट पर पूजा करती

दूसरी ओर पर्व को लेकर जिले में 4 दिनों तक उत्सव का माहौल बना रहा गांव और शहरों के बाजारों में रौनक बनी रहे पर्व को लेकर लोग जमकर खरीदारी की तालाब नदियों को बिजली बल्ब के रंग-बिरंगे आकर्षक ढंग से सजाया गया था सोमवार को उगते हुए सूरज का पूजा कर पर्व संपन्न हो गया।

छठ घाट पर पूजा अर्चना करती छठ व्रती

छठ महापर्व के अन्तिम दिन प्रातः अर्ध सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कही से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नही हुई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों,सभी एसडीओ,सभी बीडीओ,सभी सीओ ,सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,एसडीआरएफ की टीम,जनप्रतिनिधियों सहित तमाम नागरिकों को शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित छठ पर्व को लेकर धन्यवाद दिया है और सभी को एक बार पुनः हार्दिक बधाई भी दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!