त्योहार के समय शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति
बाजार में भारी भीड़ जमा
जयनगर
छठ महापर्व को लेकर सीमावर्ती शहर जयनगर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की उमड़ी भारी भीड़ बेकाबू होने पर मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या को लेकर समाचार प्रसारण होने पर आखिरकार स्थानीय प्रशासन हङकत में आ गई है। शनिवार को नहाय खाए खरना के दिन जयनगर बाजार में भारी भीड़ को नियंत्रित एवं वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने के लिए थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला। थाना एसआई सुप्रीया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से शहरी क्षेत्र में दुकानदारों को अपने दुकान में सामान रख कर बिक्री करने एवं बेतरतीब लगे वाहन को हटाने एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई।
आपको बता दें कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जयनगर में पर्व त्योहार के मौके पर खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे पङोसी राष्ट्र नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। नेपाल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों जयनगर में सामान सस्ते दामों पर मिलने के कारण लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं। जयनगर आने पर खरीदारी करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। खासकर शहरी क्षेत्र में दो चक्का वाहन लगाना दिल्ली जाने जैसा है।