लदनियां के पथराही गांव में पूर्व शिक्षक के घर लाखों की चोरी, 4 लाख रुपए की हुई चोरी,
चोरो के द्वारा तोड़े गए गोदरेज
लदनियां
लदनियां थाना के पथराही गांव में शुक्रवार की रात अवकाश प्राप्त शिक्षक अजित कुमार सिंह के घर लाखों की चोरी हुई है। लदनियां थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी पूर्व शिक्षक अजित कुमार सिंह को घटना की जानकारी सुबह में मिली। जब वे अन्य दिनों की तरह सुबह में उठकर कमरा से बाहर निकले तो देखा कि दो कमरे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि पांच आलमीरा को चोरों ने तोर दिये है।गृहस्वामी के मुताबिक दो लाख नकद एवं करीब दो लाख रुपये के आभूषण चोरी की चोरी हुई है।
गांव में लगातार चोरी की घटना से लोगों में असंतोष व्याप्त है। इधर पुलिस घटना की उद्भेदन में सहयोग के लिए स्वान दस्ता लाने में लगे हैं। गृह स्वामी ने मामले थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। बताया गया कि जहां आस्था का महा पर्व पर छठ पूजा में लोग लगे हुए हैं वही चोरों के द्वारा गांव में भीषण चोरी की घटनाकर दहशत फैला दिया है।