December 24, 2024

आनंधम हेल्थ केयर कलेक्शन सेन्टर का हुआ शुभारंभ

0

फीता काट कर उद्घाटन करते हुए
खजौली
खजौली प्रखंड के रसीदपुर पंचायत की फूलचनियां चौक पर आनंधम हेल्थ केयर कलेक्शन सेन्टर का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ स्थानीय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेन्द्र नारायण द्वारा किया गया। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आनंधम हेल्थ केयर के कलेक्शन सेन्टर का यहां शुभांरभ होने से अब प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आधुनिक सुविधायुक्त हर तरह की जांच की सुविधा अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा की इस कलेक्शन सेन्टर के संचालक डॉ. अशोक कुमार द्वारा पूर्व से ही खजौली में मौर्या जांच घर संचालित किया जा रहा है। वहां भी विभिन्न तरह की सटीक एवं पारदर्शी जांच होती थी।

अब इस कलेक्शन सेन्टर के खुल जाने से किसी भी तरह की जांच के लिए लोगों को मधुबनी या दरभंगा नहीं जाना पड़ेगा। वहीं आनंधम के राज्य मार्केटिंग हेड डॉ. अमितकान्त ने कहा की उनकी कोशिस है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सभी तरह की सटीक जांच की सुविधा तत्काल मिले। संचालक डॉ. अशोक ने कहा की वे आमजन की मांग के अनुरुप अपने विश्वनीयता की कसौटी पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिस करेंगे। इस मौके पर डॉ. मोहन झा, डॉ. रामाशीष सिंह, डॉ. आनन्द प्रकाश, डॉ. बलराम यादव, शाखा प्रबंधक शशि कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार सिंह, समाजसेवी राम नरेश यादव, सीएसपी संचालक अनिल कुमार सिंह, सरपंच रामानन्द ठाकुर, पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद चौधरी, विजय कुमार, प्रेंम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!