जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण
सीतामढ़ी
जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निर्देश दिया कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी तत्पर होकर कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी घाटों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध करने का निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर गोताखोरों के प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जाएगा।उन्होंने घाटो में बैरिकेडिंग,लाइट की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, छठ घाटो की रंगाई पोताई, चिकित्सक दल की उपस्थिति,साफ-सफाई, गोताखोरों की व्यवस्था आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित नगर आयुक्त एवं नगर निकायों के अधिकारी तथा वरीय अधिकारियों को दिया।
उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में छठ घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को दिए गए। घाटो पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, मॉडल घाटो पर वॉच टावर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार,जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ,वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार,संबंधित अंचलों के अधिकारी एवं नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।