मधुबनी को चाहिए प्रफुल्ल चंद्र झा जैसा नेता:- मुनींद्र वत्स
पाग दोप्पटा से सम्मानित किया गया,
मधुबनी
मधुबनी जिला के बाबू पाली गाँव मे हो रहे काली पूजा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र झा पहुँचे जहाँ उन्हें गाँव के लोगों ने बड़े ही जोश से मिथिला के परंपरा अनुसार पाग दोप्पटा से सम्मानित किया गया, युवा समाजसेवी मुनींद्र वत्स ने बताया कि मधुबनी को प्रफुल्ल चंद्र झा जैसे नेता की जरूरत हो जो निःस्वार्थ भाव से मधुबनी का विकास करेंगे और सामाज को एक नयी दशा और दिशा देने में सक्षम हैं और बिना किसी पद के भी न जाने कितने काम किया हैं उन्होंने, विनय कुमार झा ने उन्हें पाग व दोप्पटा से सम्मानित किया मौके पे मौके पे पवन कुमार झा, सम्भु झा, शंकर झा, राजीव झा, युगल किशोर झा, शंकर झा, मिहिर झा, रामेंद्र झा, शिवेंद्र झा, विकास मिश्रा, मुकुंद झा, सोनू झा, अमित झा आदि मौजूद थे