हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय गोवर्धन पूजा श्रद्धा भाव के साथ आयोजित
गोवर्धन पूजा श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है,
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघेपुरा पंचायत स्थिति ईटहर में हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय गोवर्धन पूजा श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है, गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी, भारी भीड़ को देखते हुए थाना अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था, गोवर्धन पूजा समिति राघोपुर ईटहर के संयोजक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि गोवर्धन पूजा चार दिनों तक की जाएगी, यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं, इसके लिए कई बुनियादी सुविधाओं को लेकर कमेटी द्वारा व्यवस्था की गई है, भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं के साथ गोपी गोपियों सहित कई लीलाओं की झांकी प्रतिदिन दिखाया जाता है, इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु झांकी का आनंद लेते हैं एवं भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं, इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सतीश प्रसाद मेहता, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार मेहता, डॉक्टर रमा शकर मेहता, सुरेश यादव, हुकुमदेव यादव, देवचन्द्र यादव, मुसाफिर यादव, सुनील यादव लक्ष्मी यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।