एक बच्चे का शव बरामद,दो बच्चों का लाश की खोज जारी
डेड बॉडी
मधुबनी
कमला नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों की नदी में डुबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम को गुरुवार को तीसरे दिन कुछ सफलता मिली । बकुआ घाट पर तीन डूबे हुए बच्चे का खोज अभियान के तीसरे दिन आज एक बच्चे सुमन कुमार की डेड बॉडी घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर प्राप्त हुई है। सुमन कुमार की उम्र लगभग 9 वर्ष है। डेड बॉडी परिजन को सुपुर्द की गई है। कल शुक्रवार को चौथे दिन भी खोज कार्य जारी रहेगा।