आर्केस्ट्रा में हूए विवाद में हुई छूरेबाजी एक युवक जख्मी
एम्बुलेंस में घायल युवक
जयनगर
जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के मधुबनी टोल में गुरुवार की सुबह काली पूजा को लेकर आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान आपसी विवाद में हुई छूरेबाजी में एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी चौक निवासी 25 वर्षीय राजा पासवान पिता सीताराम पासवान के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि काली पूजा को लेकर आर्केस्ट्रा देखने के लिए नरार कोठी गांव के मधुबनी टोल में गया था। कुछ स्थानीय लोगों ने बाद विवाद कर जाति सूचक का प्रयोग कर तेज धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात में सीने पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
वहीं जयनगर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि सीने में चाकू लगा हुआ है। अंदरूनी जख्म की वजह से रेफर किया गया है। मामूली विवाद में दबंगों द्वारा दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। कलुआही थानाध्यक्ष से मोबाईल पर संपर्क करने पर उन्होंने घटना होने की बात कही। लेकिन पीङित पक्ष से घटना को लेकर अभी तक आवेदन नहीं देने की बात कही है। इधर पुलिस को घटना की जानकारी होने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। दलित लोग डरे सहमे हुए हैं।