December 24, 2024

काली मां अच्छे मनुष्यों की शुभेच्छु और पूजनीय :-मंत्री संजय झा

0

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री संजय झा विनोद कुमार सिंह जदयू नेता 

फुलपरास

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने प्रखंड क्षेत्र के धर्मडीहा पंचायत अंतर्गत जगतपुर गाँव मे आयोजित काली पूजा में वृंदावन के विख्यात रासलीला एवं भव्य मेला भक्ति जागरण का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि काली’ की व्युत्पत्ति काल अथवा समय से हुई है जो सबको अपना ग्रास बना लेता है। माँ का यह रूप है जो नाश करने वाला है पर यह रूप सिर्फ उनके लिए है जो दानवीय प्रकृति के हैं, जिनमे कोई दयाभाव नहीं है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है अतः माँ काली अच्छे मनुष्यों की शुभेच्छु और पूजनीय हैं। इनको महाकाली भी कहते हैं।काली पूजा में आए दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद व ताकत से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कार्यों में लगा हूँ. रासलीला देखने के लिए पहुंचे श्रद्धालु भक्त लोगों का मनमोह लिया। मौके पूजा के जजमान सुनीता सिंह एवं रमेश सिंह ने मंत्री जी का आभार प्रकट किया.उक्त पंचायत की मुखिया विभा सिंह ने मखाना का माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर काली मंदिर के संस्थापक सीता देवी एवं तपेश्वर सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह जदयू नेता संतोष कुमार सिंह जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत बचनु मंडल राघव विकास आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!