December 24, 2024

कोसी नदी में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, गांव में मातम पसरा, वही दो दिनों से लाश को खोज रहे एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिला,

0

नदी में शव खोज रही एसडीआरएफ के जवाब
मधुबनी
मोहन झा
मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत बकुआ घाट में मंगलवार को स्नान करने गए चार बच्चों के डूबने की खबर आज की तरह फैल गई। लेकिन ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को बचा लिया गया और वहीं तीन बच्चे नदी में डूब गये और नदी तेज धार में बह जाने की खबर जिला प्रशासन को दिया गया।जिला प्रशासन लगातार सक्रिय होकर, जिला आपदा प्रबंधन शाखा की देख-रेख में एसडीआरएफ की 8 सदस्यीय बचाव दल कल से ही बच्चों के शव को ढूढ़ने में लग गया। परंतु आज संध्या तक शव को बरामद नहीं किया जा सका। सीओ मधेपुर एवं थानाध्यक्ष भेजा थाना आज पूरे दिन घटना स्थल पर कैम्प किये हुए थे।

घटना स्थल से आठ-दस किलोमीटर तक बचाव दल ने खोज किया है,परंतु आज भी सफलता नही मिली। गौरतलब हो कि वर्तमान में कोशी नदी में करेंट काफी तेज है। आस-पास के गाँवो को भी सूचना दी गई है। ताकि अगर नदी में शव बहता दिखे तो ख़बर कर सके। जिला प्रशासन ने भी घटना स्थल के आस -पास के लोगो से अपील किया है कि अगर नदी में शव तैरता हुआ दिखे तो जिला आपदा याअंचल अधिकारी मधेपुर के सूचना दे सकते है।

कल गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन भी बचाव दल द्वारा खोज जारी रहेगा। उप विकास आयुक्त विशाल राज स्वयं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिला प्रशासन ने डूबने की घटनाओं को लेकर लोगो से सावधानी बरतने का अपील किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!