दिव्यांजनों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा दायित्व:-राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार
बैठक करते
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पूर्वी के सभी प्रखंडों के दिव्यांगनों के समूह गठन और उनके बेहतरी के लिए बैठक आयोजित किए गए।दिव्यांगजनों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे । इस दिशा में पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व दिव्यांग राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जो दिव्यांगों के कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील रहे है।उन्होंने कहा की कई बाते और नियम की जानकारी लोगों को नहीं रहती है जिससे लाभुक को ससमय लाभ नहीं मिल पाता है।जररूत है जागरूक है एकजुट होकर अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बाते रखने की।बैठक की अध्यक्षता का रहे अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा की सभी दिव्यांजनों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा दायित्व है।और सबको नियमानुसार इसकी लाभ दी जाएगी।बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी और जिला कार्यक्रम समन्वयक लालू तुरहा ने सभी प्रखंडों से आए सभी दिव्यांग जनों की समस्याओं को रखे।उन्होंने मांग की कि अनुमंडल स्तर पर माह में कम से कम एक बार दिव्यांग हित पर बैठक अवश्य होनी चाहिए। उन्हे रोजगारनमुखी बनाने के लिए जीविका और मनरेगा से जोड़ने की पहल की गई।जमीनी विवाद में उनकी सकारात्मक सहयोग करने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने पर विशेष बल देने की बात की गई।उन्हे ट्रांसपोर्टेशन और पीएम आवास योजना का भी लाभ प्राथमिकता पर देने की बात कही गई।बुनियाद केंद्र अनुमंडल स्तर पर कार्यरत है।जिस पर असहाय, वृद्ध निःशक्त लोगो का मुफ्त में उनके पास जाकर उपचार किया जाता है। श्रवण बाधित,दृष्टि बाधित एवं अन्य प्रकार के ऑटिज्म संबंधित थेरेपी की भी सुविधा है।उनके मोबाइल वाहन भी है जो पंचायतवार भ्रमण कर इलाजरत रहते है।उन्हे रोस्टर के साथ तिथि स्थान को चिन्हित करते हुए उन्हे चलायमान रखने का निर्देश एसडीओ पूर्वी ने दिया।सरकारी कार्यालयों में जहां रैंप की सुविधा नहीं है वहां रैंप बनाने का भी निर्देश दिया गया। यू डी आई डी कार्ड को त्वरित गति से बनाने का भी निर्देश दिया गया।बैठक में डीएसपी पूर्वी, डीपीआरओ दिनेश कुमार डीपीएम जीविका अनीशा जी भी उपस्थित थी