काली पुजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल,पुजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शोभा यात्रा निकाली गई
फुलपरास
फुलपरास प्रखंड क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मां सीतेश्वरी काली मंदिर में सोमवार को काली पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया,जिसमें स्थानीय विधायक व सूबे के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कलश यात्रा में शामिल होकर शुभारंभ किया, जहां तीन माह पहले तपेश्वर सिंह व सीता देवी के द्वारा मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी,इस कलश यात्रा के सभी खर्च राजकुमार सिंह के द्वारा पूजा में दान की गयी। कलश यात्रा से पहले काली मंदिर परिसर में मुखिया विभा सिंह व पूर्व मुखिया सह जदयू नेता संतोष कुमार सिंह ने सूबे के परिवहन मंत्री शीला मंडल को फुल माला व पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह के बाद मंत्री श्रीमती मंडल ने कलश यात्रा में शामिल बच्चियों को हौसले बुलंद करते हुए कहा कि बेटियां ही घर की लक्ष्मी है,इसी लिए हम सभी बेटियों को सम्मान करते हैं, और मंत्री श्री मंडल ने जगतपुर वासियों व काली पुजा समिति को शुभकामनाएं दी।
मंदिर परिसर से कलश यात्रा में शामिल होकर पूजा के यजमान सुनीता सिंह व रमेश सिंह ने मुख्य कलश लेकर गांव के बगल से गुजरने वाले गेंहुमा नदी में पंडित आचार्य उमेश चन्द्र मिश्रा के वैदिक मंत्रों से पवित्र जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे,जहां विधिवत रूप से कलश स्थापित के साथ काली पुजनोत्सव का कार्य शुरू की गयी। मौके पर तपेश्वर सिंह, लोकेंद्र सिंह, गणेश सिंह, घुरण राय, बबलू सिंह, ब्रजेश सिंह, अयोधि मंडल, राघव विकाश,नित्यानंद कुँवर, योगेंद्र कुमार, शंभु प्रसाद कुँवर कलशाधारी कन्याओं में खुशबू कुमारी, स्नेहा कुमारी, गुनगुन कुमारी, रिद्धि कुमारी, एकता कुमारी, स्योता कुमारी व अन्य कुमारी कन्याओं के आलावे घोघरडीहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मंडल, फुलपरास प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण कामत,संजय कुमार मंडल, तेज नारायण कामत, मोहन सदय,प्रभेश बनैता, सन्नी राय सहित काली पुजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।