विभिन्न योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
बैठक करते डीडीसी
मधुबनी
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों जैसे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई, वूडको, पथ निर्माण विभाग, जिला कल्याण शाखा आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में चपाकल की मरम्मती, नल जल योजना के अंतर्गत जल की आपूर्ति, स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रगति, पवार सब स्टेशन के निर्माण कार्य हेतु भूमि का चयन, नए पंचायत सरकार बनाए जाने की प्रगति, कब्रिस्तान की घेराबंदी, मंदिरों की घेराबंदी, केनाल व नाले का निर्माण, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण, कुओं व तालाबों का जीर्णोद्वार सहित अन्य मामले शामिल थे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।उक्त अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण, अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, मो अरमान सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल हुए।