केवाईसी कमल युवा क्लब फाउंडेशन के तत्वधान में 501 दीये से शहीदों को श्रद्धांजलि:
501 दीये से शहीदों को श्रद्धांजलि:
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी में कमल युवा क्लब फाउंडेशन द्वारा स्थानीय युवाओं की टीम ने सोमवार के रात दीवाली के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम दीपावली नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया।आयोजन के दौरान युवाओं ने पांच सौ एक दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।बेनीपट्टी अंबेडकर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में युवकों के साथ शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं द्वारा खूबसूरत तरीके से दीप सज्जाकर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।शहीदों के लिए समर्पित दीपावली को देखने के लिए सैकड़ों लोगो को भीड़ लग गई थी। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोग मुख्य स्थल से दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम के संयोजक पंकज झा ने बताया कि दीपावली के संध्या पर आयोजित शहीदों की दीपावली में पांच दीपक शहीदों को समर्पित किया जाता है।
शहर के बुद्धिजीवी और युवाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न होता है। 501 दीपों को जलाकर शहीदों को याद किया जाता है। कार्यक्रम में शरीक होने वाले प्रत्येक व्यक्ति एक दीपक प्रज्ज्वलित कर शहीदों को समर्पित करते है।उसके बाद स्थानीय स्लम बस्ती के बच्चों में दीपावली से संबंधित सामग्री का वितरण किया जाता है। एक साथ एक पांच सौ एक दीप के प्रज्जवलन के बाद भारत माता के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।कार्यकर्म में लक्ष्मण पंडित, वासुदेव पासवान, सन्तोष पासवान, भरत साह, रंजन झा, राकेश झा, योगेश सहरावत मनोज यादव , दिलीप झा , ब्रह्मानंद झा अन्य लोग उपस्थित रहे।