December 24, 2024

आगामी विष्णु महायज्ञ को लेकर भुमी पुजन कर ध्वजा गारकर कार्य आरंभ किया

0

भूमि पूजन में शामिल लोग

मधुबनी मोहन झा
खजौली प्रखंड क्षेत्र के मनियरवा गांव स्थित श्री मानेश्वर शंकर बजरंगबली मंदिर परिसर में आगामी बर्ष 22 मार्च से आयोजन होने बाली 9 दिवशीय बिष्णु महायज्ञ को लेकर रविवार को विधिवत रूप से भूमि पूजन के बाद ध्वजा गार कर बिष्णु महायज्ञ को लेकर कार्य प्रारंभ किया गया ।इस दौरान मनियरवा सहित आस पास के गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे ।वही चारों दिशाएं बजरंगबली के साथ अन्य देवी देवताओं की जयजयकारों से भक्तिमय माहौल बना हुआ था।रविवार की तड़के सुबह से ही मंदिर परिसर में सजधज कर पहुचने लगे हुए थे।वही सँगकीर्तन मंडली के द्वारा गाए जा रहे भजन पर लोग गा और झूम रहे थे।वही विद्वान पंडितों राम नरेश शास्त्री और निर्मल बाबा के द्वारा पुजारी देवचंद्र सिंह उर्फ अमीन साहेब को विधिवत वैदिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन के साथ ध्वजा का स्थापना किया।

इस दौरान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आगामी बर्ष 22 मार्च से बाबा राम लखन दास के सानिध्य में 9 दिवशीय बिष्णु महायज्ञ की सुरुआत किया जाएगा ।विष्णु महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन के साथ ध्वजा स्थापन कर यज्ञ को लेकर कार्य सुरु कर दिया गया है ।इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार,सचिव चंद्रमोहन सिंह उर्फ पप्पू,कोषाध्यक्ष संजय कुमार सुमन,शिव कुमार,उपेंद्र नारायण सिंह ,अरुण कुमार सिंह,नारायण यादव,धर्मेंद्र कुमार सिंह,मोहन दास ,रमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,रामसागर सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,श्री नारायण सिंह, मुनींद्र सिंह,सुसील कुमार सिंह अनील कुमार सिंह,सुमीत कुमार सिंह,राम नरेश सिंह, झोली पासवान, नितेश कुमार,राजेश कुमार,संतोष कुमार,राम उदगार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!