December 24, 2024

छः दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव प्रारंभ भक्तों मैं उत्साह चरम पर

0

फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ

मधुबनी मोहन झा
लदनियां प्रखंड के बजरंग चौक पर बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 दिवसीय हनुमत जयंती महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। हनुमत महोत्सव का उद्घाटन कुमरखत पश्चिमी पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी एवं पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर पूर्व मुखिया अमर बहादुर, बीजेपी नेता रामबहादुर सिंह एवं बीजेपी अतिपिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल बिहारी कामत सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हनुमत महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को पूर्व मुखिया अमर बहादुर, बजरंग पूजा कमिटी के अध्यक्ष आनन्द कुमार कामत, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कामत, युगेश्वर यादव एवं चन्द्रवीर कामत के अगुवाई में पंच कन्या सहित 351 श्रद्धालु महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

जो भारत नेपाल सीमा के समीप गागन एवं सहजा नदी के संगम स्थल से कलश में जलबोझकर हनुमत मंदिर परिसर स्थित निर्मित पंडाल में कलश स्थापित कर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण की। हनुमत पूजा कमिटी के मुख्य आयोजक पूर्व मुखिया अमर बहादुर पुजारी प्रदीप कामत, बिनोद कुमार यादव,हजारी कामत, वकील नवीन कुमार यादव, एवं पुरोहित पं. महेश शास्त्री ने बताया 1997 में हनुमत जयंती शुरु हुआ। हनुमत जयंती मनाने का प्रेरणा छपरा से आये बिनय कुमार मिश्र ने लोगों को दिया था।योग्य पंडित द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जाता है। इसके अलावा कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है। नेपाल से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मन्नत चढ़ाने आते हैं।
[

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!