बरही गांव में तीन दिवसीय काली पूजा का आयोजन
कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएँ व अतिथि
मधुबनी मोहन झा
जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बरही गांव में नवनिर्मित काली मंदिर के प्रांगण से रविवार को जय मां वैष्णवी काली पूजा सेवा समिति के संयोजक सुरेश यादव के संयोजकत्व में तीन दिवसीय काली पूजा का आयोजन किया गया। आयोजन का आरंभ 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा कर की गई। कन्याओं के द्वारा गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमला नहर मुख्य शाखा से कलश में जल बोझकर मंदिर में स्थापित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूजा समिति के मुख्य संयोजक सुरेश यादव ने बताया कि यह पूजा दस वर्षों से होती आ रही है।
पूजा में अगल बगल के ग्रामीण क्षेत्रों व नेपाल के दर्शनार्थियों की भारी संख्या में उपस्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि पुजारी विश्वनाथ मिश्र के द्वारा विधि पूर्वक पूजन करवाया जाता है। मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि जामुन चौधरी,मुखिया मीना देवी, पंसस नीलम देवी, पुर्व सरपंच रामचन्द्र पासवान, प्रमोद गुरमेता, सत्यनारायण महरा, गुलाम दास, संजीव चौधरी, मो मंजूर समेत अन्य मौजूद थे। वहीं पूजा समिति के महासचिव चंदन यादव, सचिव नरेश दास, कोषाध्यक्ष नथुनी पासवान, बिपिन पासवान, यमुना प्रसाद फौजी समेत अन्य सदस्य पूजा व्यवस्था में लगे थे।