December 24, 2024

रबी महाअभियान 2022 कार्यक्रम का हुआ आगाज। किसानों को दी गई विस्तार से जानकारी और किया गया सम्मानित

0

कार्यक्रम का उद्घाटन करते कृषि अधिकारी

 

मधुबनी मोहन झा
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण( आत्मा )के द्वारा आगामी रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय रबी कर्मशाला -सह – प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में अवस्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि निदेशालय बिहार पटना से आए सनत कुमार जयपुरियार,उपनिदेशक ,बीज निरीक्षण , जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार , जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री विनय कुमार , जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिले में कृषि विभाग में कार्यरत सभी सहायक निदेशक , सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ,सभी उद्यान पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक , सभी किसान सलाहकार एवं विभाग से जुड़े सभी कर्मियों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें अपने अपने पंचायत के लक्ष्यों से अवगत कराया गया । उन्हें सभी योजनाओं को सफल संचालन हेतु निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी- सह – परियोजना निदेशक ,आत्मा अशोक कुमार के द्वारा बताया गया कि किसान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी खेती करें एवं ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ाएं ।उन्होंने यह भी बताया कि सभी किसान बंधुओं अपने अपने खेतों में रसायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करते हुए जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें साथ ही प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हो

।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला नोडल पदाधिकारी ,कृषि निदेशालय बिहार पटना से आए सनत कुमार जयपुरियार,उपनिदेशक ,बीज निरीक्षण कर्मशाला संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ करें । किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर किसानों के हित में कार्य करते रहें जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे । उन्होंने सभी किसानों को अनुरोध किया कि जलवायु के अनुरूप भी आप सभी खेती करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा भी किया जा सके एवं पर्यावरण के साथ स्वयं ही सुरक्षित रहें। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया कि आप सभी अगर अच्छे कार्य करेंगे तो पुरस्कृत भी किए जाएंगे एवं गलत करने पर दंडित भी किए जाएंगे । अतः आप सभी सकारात्मक रूप से कार्य करते हुए किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होने का फर्ज निभाएं । कार्यक्रम के अगले वक्ता के रूप में सहायक निदेशक, उद्यान , श्री राकेश कुमार के द्वारा उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।

किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अधिकारी

किसानों से अनुरोध किया कि सामुदायिक नलकूप योजना का लाभ लेकर आप सिंचाई की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं ।उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराये। तत्पश्चात सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण ,श्री दिलीप कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में सभी प्रसार कर्मियों एवं किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र , बसैठा , चांदपुरा के वरीय वैज्ञानिक-सह – प्रधान श्री मंगलानंद झा के द्वारा किसानों को रबी मौसम में गेहूं की खेती के साथ-साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती के बारे में बताया गया तथा उन्होंने जलवायु अनुरूप खेती करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया उन्होंने नए-नए प्रभेदों के बारे में किसानों को अवगत कराया एवं प्रभेदो के लक्षणों एवं उपज क्षमता के बारे में भी बताया । इसी क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।तत्पश्चात जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री विनय कुमार के द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित चौड विकास योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं सभी किसानों से अनुरोध किया गया कि किसान बंधु मत्स्य विभाग के वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र , सुखेत के वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार के द्वारा किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाने हेतु अनुरोध किया गया उन्होंने बताया कि समेकित कृषि प्रणाली अपनाने से किसान समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकते हैं और एक ही समय में कृषि के अलग-अलग विधा से लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आमदनी अच्छी कर सकते हैं ।तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर सौरव कुमार ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं । कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक ,आत्मा ,श्री राकेश कुमार राहुल के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक ,सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ,सभी किसान सलाहकार एवं सभी प्रखंडों के कार्यपालक सहायक तथा प्रखंड स्तरीय लेखापाल ने भाग लिया साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष भी भाग लिए एवं जिले के प्रगतिशील कृषक भी भाग लिऐ।

किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अधिकारी

रवि अभियान कार्यक्रम में ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किसान पुरस्कार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात सभी किसान खुश नजर आ रहे थे। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले किसानों में जिला स्तर पर धान उत्पादन के क्षेत्र में विनोद कुमार झा , गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में श्री सुमन कुमार झा ,प्रखंड – रहिका, आलू उत्पादन के क्षेत्र में श्री नीरज महतो,पशुपालन के क्षेत्र में श्री हितेश कुमार तिवारी , मत्स्य पालन के क्षेत्र में श्री अजय मुखिया को दिया गया। इसी प्रकार प्रखंड स्तर पर किसान पुरस्कार धान के क्षेत्र में श्री आशीष कुमार, श्री संजीत कुमार सिंह , श्री अशोक कुमार यादव ,श्री आलोक मौर्य, प्रदीप चौधरी , ब्रह्मानंद प्रसाद के साथ कुल 17 किसानों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में कुल 11 किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं आलू उत्पादन के क्षेत्र में 13 किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पशुपालन के अंतर्गत गाय पालन के क्षेत्र में कुल 15 किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा मत्स्य पालन के क्षेत्र में कुल 8 किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस प्रकार पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुरस्कार विजेताओं की संख्या 68 थी। बताते चलें कि जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों को ₹25000 की राशि तथा किसान गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया एवं प्रखंड स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों को ₹10000 का पुरस्कार की राशि एवं किसान श्री की उपाधि से सम्मानित की गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!