दुकान में लाखों की चोरी पुलिस कर रही है जांच
दुकान जिसमें घटना हुई
जयनगर
देवधा थाना क्षेत्र के चौङाहा मुहल्ला चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर नगद समेत लाखों रुपये का सामना चुरा ले गया। इस मामले में दुकानदार के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया गय है। दुकान के मालिक देवधा गांव निवासी अब्दुल्ला किराना स्टोर के मालिक अब्दुल्ला अंसारी ने रोज कि तरह बीती रात भी अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। जब शनिवार की सुबह दुकानदार ने अपनी दुकान को खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दुकानदार ने दुकान का ताला टूटा पाये जाने पर घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया।घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामलें की जांच किया । दुकान मालिक के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि अब्दुला अंसारी ने बताया किअपनी जमीन की बिक्री कर कुछ रुपये लगा कर दुकान में सामान बिक्री के लिए लगा दिया। शेष बचे राशि भी दुकान में ही रखतें थें।बीती रात अज्ञात चोर ने दुकान का ताला लोहे के रड से तोड़ कर करीब आठ लाख रुपये समेत अन्य सामान का चोरी कर लिया। थाना के कुछ दूरी पर इतनी बड़ी घटना से देवधा गांव के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है।