अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक
बैठक करते एसडीएम
फुलपरास
शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक का अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने किया. बैठक में शिक्षा विभाग, छात्रवृत्ति वितरण योजना, पोशाक वितरण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पीडीएस लोक सेवा का अधिकार का समीक्षा की गई. जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देशित किया गया कि वह अपने कार्यों में लापरवाही ना बरतें पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम को लेकर कई विचार लिए गए और उस पर अमल करने की बातें अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया. वृद्ध व्यक्तियों का रुके पेंशन को अविलंब भुगतान करने की बात कही गई.मौके पर फुलपरास प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव घोघरडीहा प्रखंड प्रमुख शर्मिला देवी खुटौना प्रखंड प्रमुख मेराज आलम सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।