पूर्व मंत्री ने चलाया सदस्यता अभियान कार्यक्रम
सदस्यता देते पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय
फुलपरास
पूर्व मंत्री व जदयू नेता लक्ष्मेश्वर राय ने लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लौकही, खुटौना एवं फुलपरास प्रखंड के विभिन्न गाँवो में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को चलाया. जिसमें सैकड़ों से अधिक लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर पूर्व मंत्री श्री राय ने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है और यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा. कार्यक्रम में जदयू के जिला महासचिव सह प्रखंड मुखिया महासंघ फुलपरास के अध्यक्ष जीवन कुमार भिंडवार रेखानंद भदैस्वार मोहम्मद तराबुद्दीन मुखिया रेखा देवी सुशील कुमार यादव पूर्व मुखिया मुकेश राम विश्वनाथ प्रसाद साह आदि उपस्थित थे।